अर्धचालक(Semi Conductor) - ऐसे पदार्थ जो मूल रूप से अचालक हो परंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में चालक की भांति व्यवहार करें अर्धचालक कहलाते हैं।
जैसे - जर्मेनियम सिलिकॉन
- सेमीकंडक्टर की संयोजकता +4 होती है।
- सेमीकंडक्टर बिना ऊर्जा हानि के आवेश वाहक को नियंत्रित कर सकते हैं।
- सेमीकंडक्टर एक दिशा करंट फ्लो करते हैं।
सेमीकंडक्टर दो प्रकार के होते हैं -
- निज अर्धचालक Intrinsic semiconductor
- बाह्य अर्धचालक Extrinsic semiconductor
Intrinsic semiconductor :- ऐसे सेमीकंडक्टर जिनमें बाहर से कोई अपद्रव्य या अशुद्धि ना मिलाई जाए निज अर्धचालक कहलाते हैं।
Extrinsic semiconductor :- ऐसे सेमीकंडक्टर जिनमें बाहर से कोई अपद्रव्य या अशुद्धि मिलाई जाए बाह्य अर्धचालक कहलाते हैं।
बाह्य अर्धचालक Extrinsic semiconductor दो प्रकार के होते है -
- n type semiconductor
- p type semiconductor
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment