Mode nuit

अपोहन और विधुत अपोहन किसे कहते हैं ।। कोलाइडी विलियन के शोधन की विधियां class 12 chemistry

कोलाइडी विलियन के शोधन की विधियां (purification of colloidal solution) 


अपोहन

अपोहन - इस विधि में पार्चमेंट झिल्ली से बनी थैली होती है जिसमें अशुद्ध कोलाइडी विलियन भरा होता है इसे जल से भरे पात्र में रखा जाता है जिसमें एक तरफ से जल डाला जाता है और दूसरी तरफ से जल निकलता है इस थैली के अंदर भरी अशुद्धियां पार्चमेंट झिल्ली से होते हुए जल के साथ बाहर निकल जाते हैं और थैली में शुद्ध कोलाइडी विलियन प्राप्त हो जाता है।

अपोहन



विधुत अपोहन

विधुत अपोहन - इस विधि में विद्युत कुचालक पात्र होता है जो पार्चमेंट झिल्ली की सहायता से तीन भागों में बटा होता है इस के मध्य भाग में अशुद्ध कोलाइडी विलियन भरते हैं एक सिरे पर एनोड तथा दूसरे सिरे में कैथोड इलेक्ट्रोड लगाकर विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं जिससे उसमें उपस्थित आवेश की अशुद्धि विपरित इलेक्ट्रोड की ओर चली जाती है इसमें एक सिरे से जल प्रवाहित करते हैं तो दूसरे सिरे से जल निकलता रहता है इससे उसमें उपस्थित अन्य अशुद्धियां जल के साथ बाहर निकल जाती हैं और मध्य भाग में शुद्ध कोलाइडी विलियन प्राप्त हो जाता है।

विधुत अपोहन


Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads