Mode nuit

उत्प्रेरण (Catalysis) किसे कहते हैं? समांगी और विषमांगी उत्प्रेरण NCERT Class 12

उत्प्रेरण (Catalysis) -

उत्प्रेरण (Catalysis) किसे कहते हैं

वह बाय पदार्थ जो किसी अभिक्रिया के वेग को घटा देता है या बढ़ा देता है अर्थात परिवर्तित कर देता है उसे उत्प्रेरक कहते हैं। और उसके इस गुण को उत्प्रेरण कहते हैं। यह किसी भी अभिक्रिया को प्रारंभ कराने और समाप्त करने का जिम्मेदार नहीं होता और ना ही अभिक्रिया में भाग लेता है अर्थात यह अपरिवर्तित रहता है।


अभीकारक और उत्प्रेरक की भौतिक अवस्था के आधार पर उत्प्रेरण 
का वर्गीकरण -

  1. समांगी उत्प्रेरण (Homogeneous catalysis)
  2. विषमांगी उत्प्रेरण (Heterogeneous catalysis)

समांगी उत्प्रेरण :- जब किसी अभिक्रिया में अभीकारक और उत्प्रेरक की प्रवस्था का मान 1 अर्थात P=1 होता है तो उसे समांगी उत्प्रेरण कहते है। 
  • अगर अभिकारक और उत्प्रेरक दोनों गैसीय अवस्था में हो तो P=1 होता है। अतः वह समांगी उत्प्रेरण का उदाहरण है। 
  • अगर अभिकारक व उत्प्रेरक दोनों मिश्रण की अवस्था में है तो P=1 

समांगी उत्प्रेरण के उदाहरण -
समांगी उत्प्रेरण के उदाहरण
अभिक्रिया में NO(Nitric oxide) उत्प्रेरक है उत्प्रेरक तथा अभिकारक दोनों गैस है इसलिए इस अभिक्रिया की प्रवस्था 1 है अतः यह अभिक्रिया समांगी उत्प्रेरण के अंतर्गत आती है


विषमांगी उत्प्रेरण :- जब किसी अभिक्रिया में अभिकारक और उत्प्रेरक की प्रवस्थाएं दो या दो से अधिक (P≥2) होती हैं तो उसे विषमांगी उत्प्रेरण कहते हैं। 
  • अभिकारक और उत्प्रेरण दोनों ठोस अवस्था में हो तब (P=2) होता है। 
  • जब अभिकारक द्रव तथा उत्प्रेरक ठोस हो तो P का मान 2 से अधिक व बराबर (P≥2) होता है तथा दोनों एक दूसरे में अमिश्रणीय हो। 
  • यदि अभिकारक व उत्प्रेरण दोनों द्रव हो तथा अमिश्रणीय हो तब (P=2) होता है। 
  • जब अभिकारक गैस व उत्प्रेरक ठोस हूं तब (P=2) होता है। 

विषमांगी उत्प्रेरण के उदाहरण -
विषमांगी उत्प्रेरण के उदाहरण
अभिक्रिया में Manganese dioxide MnO₂ उत्प्रेरक है जो की ठोस है, Potassium chlorate KClO₃ अभिकारक है जो द्रव है। दोनों एक दूसरे में अमिश्रणीय है अतः यह अभिक्रिया विषमांगी उत्प्रेरण के अंतर्गत आती है। 


 Read More about Catalysis and catalyst in Hindi👇

उत्प्रेरक कितने प्रकार के होते हैं? धनात्मक उत्प्रेरक किसे कहते हैं?

 उत्प्रेरक वर्धक किसे कहते हैं? 

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads