Mode nuit

शुष्क सेल (Dry Cell) क्या है? शुष्क सेल का नामांकित चित्र .. Dry cell in hindi class 12

प्राथमिक सेल (Primary cell) - ऐसी सेल जिसे पुन्हा आवेशित नहीं किया जा सकता है उन्हें प्राथमिक सेल कहते हैं। 
प्राथमिक सेल के उदाहरण - शुष्क सेल


शुष्क सेल क्या है? what is Dry Cell?

शुष्क सेल एक प्रकार का विद्युतरासायनिक सेल के अंतर्गत प्राथमिक सेल है जिसे एक बार उपयोग कर लेने पर दोबारा उपयोग नहीं किया सकता है।शुष्क सेल की खोज 1881 में कार्ल गैसनर नामक वैज्ञानिक ने की।  
 
शुष्क सेल का चित्र
शुष्क सेल का चित्र

इस सेल में जिंक Zn का एक पात्र होता है जो एनोड का कार्य करता है इसके मध्य में ग्रेफाइट की एक छड़  लगी होती है जो कैथोड का कार्य करती है ग्रेफाइट की छड़ के चारों ओर छिद्रित कागज लगा होता है जो सरन्ध्र  डायग्राम का कार्य करता है। छिद्रित कागज और ग्रेफाइट  के मध्य MnO₂ + कोक का मिश्रण भरा होता है तथा छिद्रित कागज और Zn जिंक धातु के मध्य Nh₄Cl + ZnCl₂  का नमपेस्ट मिश्रण भरा होता है इस प्रकार से बनी युक्ति को शुष्क सेल कहते हैं। 

शुष्क सेल में कैथोड एवं एनोड - शुष्क सेल में ग्रेफाइट की छड़ कैथोड का काम करती है एवं जिंक धातु का पात्र एनोड का कार्य करता है। 

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads