प्राथमिक सेल (Primary cell) - ऐसी सेल जिसे पुन्हा आवेशित नहीं किया जा सकता है उन्हें प्राथमिक सेल कहते हैं।
प्राथमिक सेल के उदाहरण - शुष्क सेल
शुष्क सेल क्या है? what is Dry Cell?
शुष्क सेल एक प्रकार का विद्युतरासायनिक सेल के अंतर्गत प्राथमिक सेल है जिसे एक बार उपयोग कर लेने पर दोबारा उपयोग नहीं किया सकता है।शुष्क सेल की खोज 1881 में कार्ल गैसनर नामक वैज्ञानिक ने की।
इस सेल में जिंक Zn का एक पात्र होता है जो एनोड का कार्य करता है इसके मध्य में ग्रेफाइट की एक छड़ लगी होती है जो कैथोड का कार्य करती है ग्रेफाइट की छड़ के चारों ओर छिद्रित कागज लगा होता है जो सरन्ध्र डायग्राम का कार्य करता है। छिद्रित कागज और ग्रेफाइट के मध्य MnO₂ + कोक का मिश्रण भरा होता है तथा छिद्रित कागज और Zn जिंक धातु के मध्य Nh₄Cl + ZnCl₂ का नमपेस्ट मिश्रण भरा होता है इस प्रकार से बनी युक्ति को शुष्क सेल कहते हैं।
शुष्क सेल में कैथोड एवं एनोड - शुष्क सेल में ग्रेफाइट की छड़ कैथोड का काम करती है एवं जिंक धातु का पात्र एनोड का कार्य करता है।
Tags
Chemistry
शुष्क सेल
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment