What is ports in Hindi? types of ports in computer networks -
एक Computer system केवल तभी पूरा होता है जब उसे विभिन्न आवश्यक उपकरणों के साथ जोड़ दिया जाता है जिससे वह data का आदान-प्रदान आसानी से कर सकें इन उपकरणों को Internal component या External Component कहा जाता है यह Computer में Ports की सहायता से ही जोड़े जाते हैं अलग-अलग उपकरणों को जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रकार के Ports का प्रयोग किया जाता है यह Ports निम्नलिखित हैं
IDE Port (Integrated Drive Electronics) -
इसका पूरा नाम Integrated Drive Electronics होता है इसका प्रयोग Hard disk, CD-ROM, DVD-ROM आदि को Computer से जोड़ने के लिए किया जाता है यह Motherboard पर एक से अधिक हो सकती है जिससे आप एक साथ एक से अधिक disk जोड़ सकते हैं
SATA Port (Serial Advanced Technology attachment) -
इस Port का प्रयोग आधुनिक Computer में किया जाता है पहले के computer में यह Port नहीं होती थी यह 7 Pins की Port होती है जिसका प्रयोग Hard disk, CD-ROM, DVD-ROM आदि को Computer system से जोड़ने के लिए किया जाता है इसके लिए Motherboard पर दो या दो से अधिक Port होती है जिससे आप एक ही computer में कई disk लगा सकते हैं
FDD (Floppy Disk Drive) -
यह Connector Floppy disk के लिए होता है इसका use Floppy disk को computer से जुड़ने के लिए किया जाता है यह 34 pin का connector होता है
Serial Port/Communication Port -
इस Port का use Modem, Printer आदि को computer से जोड़ने के लिए किया जाता है इसे computer 1 और Computer 2 के नाम से भी जानते हैं यह 9 या 25 pin की port होती है
Parallel Port -
इस Port का use Printer, Scanner आदि को computer system से जोड़ने के लिए किया जाता है यह 25 pin की port होती है जिसके द्वारा आप किसी other device को जोड़ते हैं
USB Port -
यह Port सभी Modern Computer में होती है यह एक Multipurpose Port होती है जिसका प्रयोग बाहरी devices को Computer system से जोड़ने के लिए किया जाता है आजकल लगभग सभी बाहरी devices को computer से जोड़ने के लिए इसी port का प्रयोग किया जाता है इसमें Data Transmit करने की speed other ports से ज्यादा होती है
Power Connector -
यह Computer system को power देने के लिए Important Connector होता है इसके द्वारा Motherboard को Power supply दी जाती है इस Port का संपर्क SMPS से होता है Computer system के प्रत्येक component को अलग-अलग वाट में विद्युत की जरूरत होती है Computer system की मुख्य Power supply आने वाली 220volt की AC Electricity को DC में Convert करती है
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment