Mode nuit

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है in Hindi, Types of network topology in hindi - LearningYouth

what is network topology and types 
नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है in Hindi, Types of network topology in hindi - LearningYouth

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है (network topology) - यह एक माध्यम होता है जिसका use करके Computer को Network से जोड़ा जाता है अर्थात Network में computer को जोड़ने के तरीके को नेटवर्क Network Topology कहते हैं

Types Of Topology -

Network Topology सामान्यता निम्नलिखत प्रकार की होती है 

  1. Ring Topology
  2. Bus Topology
  3. Star Topology
  4. Mesh Topology
  5. Tree  Topology

  • Ring Topology - इस Topology में प्रत्येक Computer एक वृत्त के रूप में जुड़े हुए होते है इस संरचना में प्रत्येक Computer अन्य दो Computers (पहले और बाद) से जुड़ा होता है इसमें पहले computer की cable दूसरे computer से तथा अंतिम computer की cable पहले computer से जोड़ी जाती है इस संरचना में Information रिसीवर तक पहुंचाने के लिए बीच में आने वाले सभी Computer से होकर जाते हैं
Ring Topology


Advantage Of Ring Topology - 
  1. इसमें प्रत्येक Computer को Data access करने का समान अधिकार होता है इसमें कोई विशेष Computer, Server, Central device नहीं होती है
  2. इसमें data प्रत्येक Computer से होकर गुजरता है इसलिए इन्हे कोई भी Computer प्राप्त कर सकता है 
Disadvantage Of Ring Topology - 
  1. इसमें कोई एक Computer ख़राब हो जाने पर पूरा Network ख़राब हो जाता है 
  2. इसमें कोई नया Computer जोड़ने या हटाने पर पूरा Network प्रभावित होता है 
  3. इस संरचना में आयी खराबी को ठीक करना काफी कठिन कार्य है 

  • Bus Topology - इस Topology में सभी Work Station एक लम्बी Cable से Bus के रूप में जुड़े होते है Bus के दोनों ओर Terminator लगे होते है इस Topology में एक बार में एक ही Computer एक सन्देश भेज सकता है दूसरे Computer में SMS भेजने के लिए Bus के खाली होने का इंतज़ार करना पड़ता है Bus दोनों दिशाओ में Data Transmit कर सकता है इसमें प्रत्येक Computer का एक Unique Address होता है तथा data Transmit करने के लिए इसी address का प्रयोग किया जाता है इसमें कोई केंद्रीय device नहीं होती 
Bus Topology


Advantage Of Bus Topology - 
  1. इस structure का प्रयोग करना और इसे समझना आसान होता है 
  2. इस Topology में सभी Computers एक Cable द्वारा सीधे जोड़े जाते है इसलिए यह Topology अन्य की तुलना में कम खर्चीली होती है 
  3. इस structure में Computers को जोड़ना तथा हटाना आसान होता है 
Disadvantage Of Bus Topology - 
  1. इस structure में Bus के खराब होने पर उसकी खराबी का पता लगाना कठिन कार्य होता है 
  2. कभी-कभी ज्यादा Traffic होने के कारण Bus कार्य करना बंद कर देती है 
  3. इस structure में एक बार में केवल एक Computer data भेज सकता है 

  • Star Topology - यह सबसे ज्यादा use की जाने वाली Computer Network Topology है इस Network में एक Host Computer होता है जिसे विभिन्न Local Computer से जोड़ दिया जाता है Local  computer आपस में एक दूसरे से नहीं जुड़े होते है इनको आपस में Host Computer द्वारा जोड़ा जाता है Host computer द्वारा ही पूरे Network को control किया जाता है 
Star Topology


Advantage Of Star Topology - 
  1. यह Topology काफी Flexible होती है 
  2. इसमें Network को जोड़ना व हटाना काफी आसान होता है 
  3. इसमें डाटा को share करने के लिए किसी Network device का use किया जाता है 
Disadvantage Of Star Topology - 
  1. इस Topology का Network पूरी तरह से central device पर निर्भर रहता है यह device hub या switch हो सकता है इसके खराब होने पर Network बंद हो जाता है 
  2. इस प्रकार के Network में एक Extra device को जोड़ा जाता है जिससे अतिरिक्त धन खर्च होता है 

  • Mesh Topology - इस Topology को Graph के नाम से जाना जाता है इस संरचना में जुड़े हुए सभी computer एक दूसरे से सीधे जुड़े हुए होते है इस संरचना में प्रत्येक Computer का एक दूसरे से जुड़े हुए होना जरुरी नहीं है इस प्रत्येक computer एक Graph के रूप में जुड़ा होता है और Graph किसी एक Computer से जुड़ा होता है इस तकनीकी में message को विभिन्न packets में बांटकर अलग -अलग Root से प्रत्येक Computer पर भेजा जाता है जब तक की वह अपने निश्चित स्थान पर नहीं पहुंच जाता है 
Mesh Topology


Advantage Of Mesh Topology - 
  1. इस संरचना में प्रत्येक computer के लियें अलग -अलग cables का use किया जाता है इसलिए इसमें Traffic की समस्या नहीं होती 
  2. इस संरचना में यदि एक link कार्य नहीं करता तो इससे पूरा Network बंद नहीं होता उसके लिए दूसरे link का use किया जाता है 
  3. इसमें Network की खराबी को ढूढ़ना आसान हो जाता है 
Disadvantage Of Mesh Topology -
  1. इस structure को स्थापित करना काफी मॅहगा होता है 
  2. क्योकि इसमें अत्यधिक cables का use किया जाता है 
  3. इस संरचना को load करना इतना आसान नहीं होता 

  • Tree TopologyTree Topology में star या Bus दोनों Topology के लक्षण विधमान होते है िसम्मे star Topology की तरह एक Host Computer होता है और Bus Topology की तरह सारे Computer एक ही cable से जुड़े रहते है यह Network एक Tree के समान दिखाई देता है 
Tree Topology


Advantage Of Tree Topology - 
  1. इस संरचना में कितने भी Computers जोड़ सकते है 
  2. इस संरचना में सभी Computers को किसी न किसी Network उपकरण द्वारा जोड़ा जाता है जिससे Data को Transmit करने में आसानी होती है 
Disadvantage Of Tree Topology - 
  1. इस structure  में कोई मुख्य computer खराब हो जाता है तो पूरा Network Fail हो जाता है
  2. इस Topology में बहुत सारे cables की जरूरत होती है
  3.  यह Topology बहुत महंगी होती है

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads