Network Hardware devices ( नेटवर्क हार्डवेयर डिवाइस ) -
Network का निर्माण Computer के साथ अन्य Hardware device जोड़कर किया जाता है जैसे- NIC card, Bridge, Hub, Network Repeater, Gateway etc. का use Network devices के रूप में किया जाता है कुछ मुख्य Networking devices निम्नलिखित हैं-
NIC Card (Network Interface card) -
Network Interface card एक Hardware component है जो Computer तथा Network के मध्य Interface का कार्य करता है यह Motherboard पर लगा हुआ एक Port होता है जिससे cables को जोड़कर computer पर Network स्थापित किया जाता है यह Computer Network को एक Physical address प्रदान करता है
Hub -
Hub का use Multipointing Networking के लिए किया जाता है यह Computer Network को स्थापित करने के लिए एक से अधिक Port प्रदान करता है जब data Packets Network पर आते हैं तो Hub उन्हें copy करके विभिन्न Ports में Transmit कर देता है Transmit करते समय रिसीवर का address साथ रहता है जिस computer का address data Packets से Match हो जाता है वह उसे accept कर लेता है इसके अलावा अन्य सभी computer उस data को Distroy कर देते हैं
Network Repeater -
यह Electronic machine है जिसका use WAN में किया जाता है Repeater Network signals को accept करके High Power के रूप में Transmit करते हैं जिससे signals बिना weak हुए अपने destination address पर पहुंच जाता है
Bridge -
इसका use एक से अधिक Network को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है Bridge दो Network के बीच में Traffic control का भी कार्य करता है ये आने वाला data packets को उनके address की सहायता से Destination तक Transmit कर देता है
Gateway -
यह एक Networking device है जिसका use विभिन्न प्रकार के Network या data submit के मध्य information Transmit करने के लिए किया जाता है अधिकतर Gateways Applications Layer पर ही कार्य करते है तथा OSI Model में यह Network gateway निचले स्तर से शुरू होता है और information को data packets में devide कर इन्हें आगे Transmit करते हैं
- Also Read for better Knowledge -
- नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है in Hindi, Types of network topology
- Network kya hai aur uske prakar - (LAN | MAN | WAN) Types of network
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment