computer language (कंप्यूटर भाषा) -
वह माध्यम जिसकी सहायता से हम अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं Language कहलाती है Computer तथा User के बीच प्रयोग की जाने वाली भाषा कंप्यूटर भाषा कहलाती है यह तीन प्रकार की होती है Types of computer language -
Low Level Language (निम्न-स्तरीय भाषा) -
वह Language जिसे computer समझ सकता है उसे Low level language या Machine language कहते हैं इस भाषा में बनाए गए प्रोग्राम हार्डवेयर पर निर्भर करते हैExample - Binary Language
Assembly Language
Binary Language - (0,1) Machine dependent
Assembly Language - (Mnemonic Symbol)
{Instructions are written in capital letter}
as - ADD, USER, SUB etc.
High-Level Language (उच्च स्तरीय भाषा) -
High-Level Language एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है वह Language जिसमें बनाए गए प्रोग्राम सॉफ्टवेयर पर निर्भर करते थे High-Level Language कहलाती है यह Language अधिक Convenient थी इसे उच्च स्तरीय भाषा माना जाता है
COBOL - Common business oriented language
PASCAL - procedural Programming Language
BCPL - Basic Combined programming language
BASIC - Beginners for all Purpose Symbolic Instruction
C, C++, Java, Python, Html, etc.
Middle-Level Language (मध्य स्तर भाषा) -
वे Language जिसमें बनाए गए प्रोग्राम हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों पर निर्भर करते थे Middle-Level Language के प्रोग्राम कहलाते हैं
C, C++, Java, Python, Html, etc.
इसे भी पढ़ें-
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment