Backup and Restore -
बैकअप का मतलब - Backup का अर्थ - किसी भी Data या Information का Loss होने पर उसे पुनः प्राप्त करना है। Backup and Restore Window का एक Tool होता है जिसकी मदद से Loss होने वाले data की copy बनाकर उसे किसी दूसरे storage device में store कर सकते हैं।
Backup का अर्थ Loss होने वाले data की copy बनाना है।
अतः Backup की Process को Complete करने के लिए किसी दूसरे storage device की आवश्यकता पड़ती है। Backup किए गए data को बड़े ही आसानी से वापस अपने computer में store कर सुरक्षित किया जा सकता है इस Process को Restore कहते हैं अपने computer में Backup and Restore की Process को complete करने के लिए निम्न steps को Follow करें -
- Start Button को Click करें
- Control Panel पर जाएं
- Control Panel के System and Security Option पर जाएं
- Backup and Restore का Option आएगा इस पर Click करें
- इसके बाद Setup Backup option को choose करें
- Next Button पर click करते है फिर Backup लेने वाले Storage device को choose करते है।
- आप अपने computer में Backup Three Type से ले सकते हैं
- On Hard disk Drive
- Written CD Or DVD
- On a Network
- Next Button पर click करें
- Backup detail Verify करें
- Setting save करें तथा Run Backup Option पर click करें
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment