अतिव्यापन (overlaping)- जब किन्हीं दो परमाणुओं के अर्धपुरित कक्षक आपस में मिलकर सहसंयोजक बंध का निर्माण करते हैं तो इसे अतिव्यापन कहते हैं।
अतिव्यापन निम्न प्रकार के होते हैं-
S-S अतिव्यापन - जब किन्हीं दो परमाणुओं के अर्धपुरित s कक्षक आपस में मिलकर अतिव्यापन करते हैं तो इसे s-s overlaping या S-S अतिव्यापन कहते हैं। इसमें σ सिग्मा बंध बनता है
S-P अतिव्यापन - जब एक परमाणु का अर्धपुरित s कक्षक दूसरे परमाणु के अर्धपुरित p कक्षक के साथ अतिव्यापन कर सह संयोजी बंध बनाते हैं तो इसे s-p overlaping या S-P अतिव्यापन कहते हैं इससे बनने वाला बंध σ सिग्मा बंध होता है।
P-P शीर्ष अतिव्यापन - जब दो परमाणुओं के अर्धपुरित p कक्षक आपस में अपने अक्ष पर शीर्ष से अतिव्यापन करते हैं तो इसी p-p head on overlaping या P-P शीर्ष अतिव्यापन कहते हैं इससे σ सिग्मा बंध का निर्माण होता है।
P-P पार्श्व अतिव्यापन - जब किन्हीं दो परमाणुओं के अर्धपुरित p कक्षक आपस में पार्श्व से अतिव्यापन करते हैं तो इससे pp sidewise overlaping या P-P पार्श्व अतिव्यापन कहते हैं इससे पाई बंध का निर्माण होता है।
Subscribe Our Newsletter
good
ReplyDelete