Mode nuit

Network kya hai aur uske prakar - (LAN | MAN | WAN) Types of network and its advantages in hindi

What is Network in Hindi 💻
Network kya hai aur uske prakar - (LAN | MAN | WAN) Types of network and its advantages in hindi

Network kya hai (नेटवर्क क्या है) - हम जानते हैं कि प्रत्येक सूचना को एक computer से दूसरे computer पर भेजने के लिए Network की आवश्यकता होती है Information को किसी न किसी माध्यम या device द्वारा network में Transmit किया जाता है Network में data transmit करने के लिए अलग-अलग प्रकार की Networking प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। 

Types Of Network - एक दूसरे से जुड़े हुए computer के समूह को Network कहते हैं Network कई प्रकार के होते हैं जिन्हें उपयोग तथा क्षेत्र के आधार पर निम्नलिखित भागों में बांटा गया है

  1. LAN (Local Area Network)
  2. MAN (Metropolitan Area Network)
  3. WAN (Wide Area Network)

  • LAN (Local Area Network) - LAN वह नेटवर्क है जो किसी छोटे स्थान व Area को cover करता है इसमें computer के समूह को एक दूसरे से जोड़कर एक भवन में स्थापित किया जाता है तब इस प्रकार के Network को LAN के नाम से जानते हैं इसका मुख्य उपयोग Network में जुड़े हुए other devices जैसे - Printer, scanner, disk drive etc. आदि को share करने के लिए किया जाता है इस प्रकार के Network की speed 100Mbps होती है LAN में computer को Cable, Hub द्वारा आपस में जोड़ा जाता है

LAN (Local Area Network)

Advantage Of LAN
  1. इसमें जुड़ा हुआ प्रत्येक computer इतना सक्षम होता है कि वह LAN के किसी भी computer से जुड़ सकता है
  2.  इसमें Data Transfer की speed सबसे अधिक होती है
  3.  इसमें नया computer जोड़ना आसान होता है
  4.  इसमें other devices जैसे- Printer, Scanner तथा Disk Drive etc. आसानी से share की जा सकती है
Disadvantage Of LAN
  1. LAN को स्थापित करने के लिए किसी एक Networking device(Network card, Cable, Hub etc.) की आवश्यकता पड़ती है और इसके लिए हमें Extra charge Pay करना पड़ता है
  2.  इसमें central device(Hub) के खराब होने पर Network कार्य करना बंद कर देता है
  3.  इसमें data की security के लिए किसी एक security system की आवश्यकता होती है

  • MAN (Metropolitan Area Network) - MAN वह नेटवर्क होता है जो किसी शहर के Area को cover करता है इसे MAN कहा जाता है इस प्रकार के Network का आकार WAN से छोटा तथा LAN से बड़ा होता है यह एक Data Network है जिसे किसी शहर या कस्बे के लिए design किया गया है इसमें data को High speed से Transmit करने के लिए Fiber cable का use किया जाता है इस प्रकार के network में आप data को Audio, Video दोनों प्रकार से Transmit कर सकते हैं
MAN (Metropolitan Area Network) -



Advantage Of MAN -  
  1. High speed
  2. यह 75 किलोमीटर तक की दूरी तक फैला रहता है
  3. इस नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जा सकता है
Disadvantage Of MAN
  1. इसका रखरखाव कठिन होता है
  2. MAN network की Speed LAN की तुलना में कम होती है
  3. MAN गाइडेड या अनगाइडेड मीडिया का उपयोग करता है

  • WAN (Wide Area Network) - WAN एक ऐसा network है जो एक बड़े Geographical area को cover करता है इस प्रकार के network का size सीमित नहीं होता है यह प्रयोग में लिए गए network पर आधारित होता है इसमें router या अन्य Public communication link की सहायता से विभिन्न MAN और LAN को भी आपस में fast speed के devices द्वारा आपस में जोड़ा जा सकता है
    WAN (Wide Area Network)


Advantage Of WAN
  1. इसका Area काफी अधिक होता है इसीलिए user किसी एक स्थान पर बैठकर दूरदराज के किसी अन्य computer से जुड़ सकता है
  2.  इसमें user अपने data का आदान प्रदान कर सकता है इसके अलावा data को upload और download भी कर सकता है
  3.  यह Network अन्य computer से जुड़कर किसी भी software को share कर सकता है ऐसे Organization जो कई बड़े-बड़े शहरों में फैले हुए है वे अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग प्रकार के data को access कर सकते हैं
  4.  कीमती उपकरण जैसे- Printer, scanner, etc को Network से जोड़कर share किया जा सकता है
Disadvantage Of WAN
  1. यह महंगा और LAN की तुलना में धीमा होता है
  2.  इसमें Network को सुचारू रूप से चलाने के लिए अच्छे firewall software की आवश्यकता होती है
  3.  इसे स्थापित करना बहुत महंगा और कठिन होता है
  4.  इसका प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है इसीलिए Security system का होना बहुत आवश्यक होता है

Also Read -

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads