Mode nuit

Multimedia क्या है? components of multimedia | Multimedia applications in हिंदी - Learningyouth

Multimedia क्या है? components of multimedia | Multimedia applications in हिंदी - Learningyouth

Multimedia क्या है? Introduction Of Multimedia  - जिस माध्यम का प्रयोग करके सूचना तथा डाटा को प्रदर्शित किया जाता है उसे Media कहते हैं यह माध्यम Text, Picture, Sound तथा Animation कुछ भी हो सकता है यदि सूचना को प्रदर्शित करने के लिए एक से अधिक Media का प्रयोग किया जाता है तो उस Media को Multimedia कहते हैं जैसे- Television, Computer etc.

 Computer System Media को निम्नलिखित प्रकारों में Store तथा प्रदर्शित करता है

  1. Alphabetic Character
  2. Image and Line drawing
  3. Sound and Moving effect

Multimedia Component - 

  • Text - Text सूचना प्रदर्शित तथा process करने के लिए Alphabetic characters का प्रयोग किया जाता है इसकी सहायता से हम विभिन्न प्रकार के कार्यों को सरलता तथा आसानी से कर सकते हैं
  • Graphics -  Graphics से तात्पर्य image बनाने, process करने तथा store करने से होता है Multimedia सूचना में graphic का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है Graphics की सहायता से हम जटिल सूचनाओं को आसानी से Image के द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं सामान्यता Graphics file के Extension bmp, gif, jpg, jpeg, tiff etc. है 

  • Animation - Moving effect को Animation कहा जाता है Multimedia में Graphic का जितना महत्व है उतना ही महत्व Animation का भी है Image के समूह को एक sequence में प्रदर्शित करना और उसमें बदलाव करना Animation कहलाता है जैसे- gif, swf, swi, mng. 

  • Video - Image को record कर उन्हें एक निश्चित क्रम वा गति में प्रदर्शित करना यह प्रक्रिया Video कहलाती है Multimedia में Video सबसे महत्वपूर्ण component होता है क्योंकि इसके द्वारा Multimedia के सभी components Text, graphic, Animation, audio आदि सभी को एक साथ प्रदर्शित किया जा सकता है जैसे - MPEG, .avi, .MP4, .wmv 

  • Audio - Audio वह माध्यम है जिसके द्वारा ध्वनि तथा sound से संबंधित सूचनाओं को प्रदर्शित किया जाता है audio multimedia का महत्वपूर्ण component है क्योंकि कई बार सूचनाओं को प्रदर्शित करने के लिए या उन्हें समझाने के लिए ध्वनि तथा आवाज का प्रयोग किया जाता है computer के द्वारा audio बनाया जा सकता है तथा उसे play और record भी किया जा सकता है सामान्य Audio file के Extension, .WAV, .MP3, .MID etc.

Multimedia Application - 

वर्तमान में Multimedia का प्रयोग सभी क्षेत्रों में होने लगा है जिन क्षेत्रों में Multimedia का प्रयोग अधिक किया जा रहा है वह कुछ इस प्रकार है

  • Education - वर्तमान में Multimedia का सार्वधिक प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है क्योंकि Text ही वह अकेला माध्यम नहीं है जिससे सूचना को प्रदर्शित किया जा सके और ना ही अकेले Text के द्वारा जटिल विषयों को समझा जा सकता है जटिल विषयों को समझने के लिए Multimedia के मिश्रण की आवश्यकता है इसके द्वारा जटिल से जटिल विषयों को आसानी से समझा जा सकता है शिक्षा के क्षेत्र में Multimedia का योगदान भिन्न प्रकार है

  1. Multimedia Books (EBook)
  2. Better Presentation Information (सूचना का अच्छा प्रस्तुतीकरण)
  3. Training (प्रशिक्षण)
  4. Foreign Language (विदेशी भाषा सीखना)
  • Entertainment - मनोरंजन के क्षेत्र में ही Multimediaअध्य भूमिका निभा रहा है video games, संगीत, Film आदि सभी में Multimedia तकनीक का ही प्रयोग किया जा रहा है
  • Marketing - Marketing में भी Multimedia तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है इस क्षेत्र में Multimedia का प्रयोग प्रभावशाली Presentation तथा Advertisement के लिए किया जा रहा है

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads