ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is operating system)- Operating System Computer User और Computer Hardware के बीच एक Interface है Operating System एक Software है जो File Management, Memory Management, Process Management Input और Output को Control करता है Operating System Disk Drive और Printer को Control करने का कार्य करता है Operating System Software का Set (समूह) होता है जो Computer की सभी Process को Access व Control करता है Operating System Computer के Software और Hardware के Resources manage करता है। आइए जानते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं-
Types Of Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार) -
Operating System कई प्रकार के होते हैं भिन्न-भिन्न Operating System अलग-अलग प्रकार से प्रयोग में लिए जाते हैं यह computer की Requirement के ऊपर depend करता है
- Batch Operating system
- Distributed Operating system
- Network Operating system
- Timesharing system
- RealTime Operating system
- Batch Operating System -
प्रथम एवं द्वितीय पीढ़ी के Computer में use किए जाने वाले Operating System Batch operating था इस प्रकार के Operating system में user और computer के बीच direct instruction नहीं होता था किसी भी Input data को computer में Process करने के लिए user उसे Job के फॉर्म में तैयार करता है।
Job का अर्थ है -Program से लेकर Input data और सारे control instruction जिन्हे एक बंडल के रूप में तैयार किया गया है और उस बंडल को पंच कार्ड में input कराया जाता है Job को computer में Process कराने के लिए एक Operator होता था जो सभी Similar job को एक Batch में convert कर देता है और अन्य सामान्य कार्यों को दूसरे Batch में रखकर Execute करता था और इस Procees को spoaling कहा जाता था। System द्वारा सारी job को Process कराने के बाद हमें Output प्रदान होता था।
Advantage Of Batch Operating System in Hindi -
- Similar job को एक Batch में कर देने से Operator के लिए Job setup time कम हो जाता है
- एक से ज्यादा User Batch system को share कर सकते हैं
- Automatic job sequencing Technique use से C.P.U को time कम लगता है।
- एक बार job को Input कर देने के बाद user का कोई भी Instruction नहीं होता है
- जब Process को Input/Output या किसी दूसरे Ement के लिए wait करना होता है तो उतने समय के लिए C.P.U स्थिर हो जाता ह।
- Distributed Operating system -
जब कई computer आपस में Inter connect होकर एक दूसरे से Task sharing करते हैं तो उसे Distributed operating system कहा जाता है यह Operating system कई Realtime Application और Multiple user की सेवा के लिए कई control processor का use करते हैं processor विभिन्न प्रकार की communication line (Highspeed bus और Telephone lines) का use करके आपस में communicate करते हैं।
Advantage of Distributed Operating System Hindi -
- User आसानी से आपस में Resources share कर सकते हैं Distributed system यह अनुमति देते हैं कि हम किसी घटना को सुचारू रूप से चलाने के लिए साइटों के बीच गणना distributed कर सकते हैं यदि किसी Node के पास ज्यादा काम आ जाता है तो Distribute system उस load को Network के दूसरे node को share कर देता है
- अगर Main Network fail हो जाए तो सभी Computers का communication टूट जाता है
- इस प्रकार की Operating system आसानी से उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे काफी महंगे हैं इनके under lying Software समझने में कठिन है इसलिए पूर्ण रूप से समझने से समस्या होती है
- Network Operating system -
Network Operating System में एक server होता है जिससे कई दूसरे client computer जुड़े रहते हैं Network operating system central server को सभी client computer के data security, Application और अन्य Networking function को manage करने की क्षमता प्रदान करता है Network Operating System उन computer को service करता है जो एक Network से connected होते हैं।
Advantage Of Network Operating System-
- एक ही central server से हम सभी computer को control कर सकते हैं
- सभी computers की security को central server के माध्यम से control किया जा सकता है
- computer में नई technology software और Hardware को आसानी से update या change किया जा सकता है।
Disadvantage of Network Operating system-
- इनके server काफी महंगे होते हैं
- user को central server पर depend रहना होता है
- central server को daily maintain और update करने की आवश्यकता होती है
- TimeSharing Operating System -
TimeSharing Operating system जिसमें प्रत्येक Process को execute होने के लिए एक fix time दिया जाता है माना एक system में कई user connect है तो प्रत्येक user C.P.U का इस्तेमाल करने के लिए आपस में Time share करते हैं यदि एक user के लिए C.P.U इस्तेमाल करने का समय 2 सेकंड है तो system 2 सेकंड बाद दूसरे user को उपलब्ध हो जाएगा इन Operating system को Multitasking Operating system भी कहते हैं Task को पूरा करने के लिए लगा हुआ समय Quantum कहलाता है।
Advantage Of TimeSharing Operating system-
- सभी Process को execute होने के लिए specific time मिलता है
- Task sharing का समय कम होता है जिससे दूसरे Task को कम समय का इंतजार करना पड़ता है
- यदि किसी Task की Process complete हो जाती है तो बाकी Task के बीच निर्धारित समय बढ़ जाता है।
Disadvantage Of Time sharing Operating system-
- अधिक संसाधनों की खपत करता है इसलिए इसे विशेष Operating system की आवश्यकता होती है
- Task switching कभी -कभी जटिल हो जाता है क्योंकि कई user Application चला रहे होते हैं जिससे system Hang हो जाता है
- RealTime Operating system -
इन Operating system में C.P.U का response time बहुत महत्वपूर्ण होता है इस प्रकार के Operating system real time में काम करते हैं अर्थात input को process करने और response देने में लगने वाला required time बहुत कम होता है
इस Time duration को process time कहा जाता है इन Real time operating system का use तब किया जाता है जब time की Importance बहुत अधिक हो उदाहरण के लिए मिसाइल system जहां एक निश्चित समय में मिसाइल को lanuch करना ही होता है
Types of realtime operating system - यह दो type के होते हैं
- Hard RealTime Operating system - यह Operating system उन Application में use किए जाते हैं जहां समय की बहुत सकती हो इन्हें ज्यादातर critical operation के लिए use में लिया जाता है।
- Soft RealTime Operating system - यह Hard RealTime के मुकाबले Less restrictive होते हैं process time में थोड़ी देरी इसमें स्वीकार की जा सकती है।
Advantage Of RealTime Operating system -
- Device और system का अधिकतम use होता है
- इस प्रकार के system में Memory allocation को बेहतर manage किया जाता है इसका use Transport जैसे Embedded system में भी किया जाता है
- एक समय में बहुत कम task को चलाया जा सकता है
- कभी-कभी system resource इतने अच्छे नहीं होते हैं और वे महगें भी होते हैं
- इनकी Algorithm को समझना एक Designer के लिए काफी कठिन होता है
operating system meaning in hindi, types of operating system in hindi, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है इसके प्रकार बताइए, ऑपरेटिंग सिस्टम नोट्स,
What is operating system in hindi,Types of operating system in hindi,
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment