Mode nuit

What is cyber crime? Types of Cyber Crime in Hindi | What are the reasons for cybercrime - Learningyouth

What is cyber crime? साइबर क्राइम क्या है-

Computer Crime या Cyber Crime हर उस अपराध को कहते हैं जिसमें computer का इस्तेमाल किया गया है यदि computer का use आंशिक रूप में भी किया गया है तो भी इसे उस श्रेणी के अंतर्गत रखा जाएगा  ऐसे अपराध जो  किसी computer या network को नुकसान पहुंचाते हैं या दूसरें computer की  सहायता से कोई अपराध किया गया हो Cyber crime कहलाता है यह एक गैर कानूनी अपराध है
सीधे शब्दों में, किसी के computer से उसकी Personal Informatoon को निकाल लेना या चोरी कर लेना और उसका गलत इस्तेमाल करने को ही Internet crime या Cyber crime कहते हैं। 

साइबर क्राइम क्या है

Types Of Cyber crime in Hindi, साइबर क्राइम के प्रकार -

  • Hacking - Hacking में कोई अन्य user किसी अन्य computer की सुरक्षा व्यवस्था को hack कर लेता है और उसके data को देख या बदल सकता है
  • Theft (चोरी) - Internet की भाषा में चोरी का तात्पर्य website के data को copy करके अपनी site पर दिखाना होता है इससे बचने के लिए बहुत सारी Website से download को प्रतिबंधित करने वाले software का प्रयोग करना शुरू कर दिया है
  • Cyber Stalking - Internet के द्वारा किसी व्यक्ति को परेशान करना Cyber stalking कहलाता है इसमें Online Message, Email आदि होते हैं 
  • Identity theft - Identity theft उन लोगों के लिए समस्या है जो internet के प्रयोग से पैसे का लेनदेन करते हैं इसमें फ्रॉड करने वाले user की पहचान चुराकर उसके Bank आदि से उसके नाम पर पैसे अपने खाते में डाल लेते हैं या किसी प्रकार की खरीदारी कर लेते हैं
  • Malicious Software - Malicious software किसी भी Network को अव्यवस्थित कर देते हैं इसमें Computers का आपस में network टूट जाता है
  • Denial Of service attack - इस प्रक्रिया में किसी भी user द्वारा प्रयोग में होने वाली उसकी bandwidth को अत्यधिक रूप से खर्च कर लिया जाता है 
  • Credit Card Fraud 
  • Phising - बैंकों द्वारा Internet के माध्यम से किसी और का पैसा निकालना Phising कहलाता है 

Reasons Of Cyber crime - 

  1. Capacity to store data in Compatible space
  2. Easy to access
  3. complex
  4. Loss of evidence
Virus Attack ऐसे Program होते हैं जो computer के अन्य Protocol के साथ जुड़कर उसे संकलित करते हैं तथा यह आपके computer system को निष्क्रिय कर देते हैं तथा यह अपनी copy बहुत तेजी से बनाते हैं और देखते ही देखते आपके memory को समाप्त कर देते हैं। 

Virus Data diddling -  इस हमले में कोई भी virus computer process होने से पहले उसके data को परिवर्तित कर देता है तथा process होने के बाद उसे बदल देता है।

Logic Bombs - ये किसी घटना पर अपनी process पूरी करते हैं जैसे- Internal चलने पर या कोई External Memory device जुड़ने पर। 

Web Jacking - यह शब्द High Jacking शब्द से मिलकर बना हुआ है इसमें एक user किसी अन्य user की Website का नियंत्रण अपने हाथ में ले लेता है और उसके website के data को बदल देता है यह कार्य अक्सर पैसों के लिए किया जाता है। 

Adware - Adware एक ऐसा virus है जो आपके system के लिए हानिकारक कम, लाभप्रद ज्यादा है क्योंकि यह आपके system में विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों को दिखाता है।

Spyware -  Spyware एक प्रकार का Software है जो आपके system में विज्ञापनों को पुनः send करने के लिए Internet गतिविधियों की खोज करता है। 

Worm - Worm एक प्रकार का program है जो खुद अपनी प्रतिलिपि बनाता है यह computer पर data file को नष्ट करता है Worm Operating system की फाइलों को तब तक करता है जब तक drive खराब ना हो जाए। 

Back doors - Back doors ना केवल worm, virus की तरह कार्य करते हैं बल्कि यह हमारे computer system में एक पीछे का रास्ता भी बनाते हैं जिससे Hackers को आपके system  में प्रवेश करने में आसानी होती है। 

Key Loggers - इसका मुख्य कार्य computer पर कुछ भी type किए गए data को record  करना होता है चाहे वह कैसी भी जानकारी क्यों ना हो, इसमें आपका Login name , Password और बहुत सी अन्य जानकारियां रहती है अक्सर Hackers system की जानकारी को इकट्ठा करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। 

Also Read- 

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads