Mode nuit

tcp/ip model explained in hindi - टीसीपी/आईपी मॉडल क्या हैं? tcp/ip layers and their functions

TCP/IP model explained in hindi - टीसीपी/आईपी मॉडल क्या हैं? tcp/ip layers and their functionsTCP/IP

यह Internet का एक सामान्य Protocol है TCP/IP का पूरा नाम Transmission control Protocol(TCP) तथा Internet Protocol(IP) है Network पर किन्हीं दो computers के बीच TCP/IP suit करता है इसका Use Data के Transmission में किया जाता है इसमें अलग-अलग प्रकार की 4 Layers पाई जाती है जिन सभी का कार्य OSI मॉडल के Layers की तरह होता है

Network Access Layer - इस Layer का कार्य OSI मॉडल की 2 Layers Data Link और Physical Link की तरह होता है दो डिवाइस के बीच होने वाले Transmission से पहले एक Connection बनाना होता है इसके बाद किसी भी Device में Data send और रिसीव करने के लिए संकेत देना होता है इसके साथ-साथ यह data के Movement को control करता है

Internet Layer - यह Layer OSI मॉडल की Network Layer की तरह कार्य करती है किसी भी Transmission में इसकी अहम भूमिका होती है क्योंकि Addressing, Name Resolution, Error Control जैसे महत्वपूर्ण कार्य इसी Layer  द्वारा किए जाते हैं

Host to Host Layer (Transport Layer) - Transport Layer दो Host के बीच एक Backbone की तरह कार्य करता है इसीलिए इसे host-to-host Layer भी कहा जाता है यह Layer Application Layer से data रिसीव करता है इस Layer में बहुत सारे Protocol कार्य करते हैं लेकिन Transport Layer पर दो Protocol TCP एवं UDP प्रमुख रूप से कार्य करते हैं क्योंकि इनका कार्य किसी भी Data को एक device से दूसरी device पर Transmit करना होता है

Application Layer - Application Layer का कार्य OSI मॉडल की starting की तीन Layer की तरह ही होता है इसमें वे सभी Protocol होते हैं जो IP Address को Process to Process लगातार दर्शाते हैं यह Transport Layer का use करके data को destination तक पहुंचाते हैं  इसमें use किए जाने वाले मुख्य Protocols.

  1. HTTP (HyperText Transfer Protocol)
  2. FTP(File Transfer Protocol)
  3. SMTP(Simple Mail Transfer Protocol)
  4. SNMP(Simple Network Management protocol)
Click Here For OSI Model👇

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads