Mode nuit

ओएसआई मॉडल क्या है? osi model in Hindi - Physical Layer | Network Layer | Transport Layer

ओएसआई मॉडल क्या है? osi model in Hindi - Physical Layer | Network Layer | Transport Layer

ISO-OSI Model (Open System Interconnection) -

किसी एक निश्चित दूरी पर रखे हुए दो Computers के बीच संदेशों के आदान-प्रदान के लिए अपनाए गए standard तरीके को और OSI Model कहते हैं ये सात विभिन्न और अलग कार्य करने वाली Layers से मिलकर बना होता है

ओएसआई मॉडल क्या है? osi model in Hindi - Physical Layer | Network Layer | Transport Layer

  • Physical Layer - Physical Layer सबसे निचले स्तर पर कार्य करने वाली Layer है जो Network पर Electronic signal और Mechanical signal का use करती है व दो signal के connection स्थापित करती है यह कैरियर के स्तर पर data को भेजने का ग्रहण करने में मुख्य कार्य में काम आती है
  • Data Link Layer - यह Layer Physical Layer के साथ तालमेल रखने का कार्य करता है यह किसी भी डिवाइस को Message send और रिसीव करने का सन्देश प्रदान करती हैं इसके साथ-साथ यह data send करने के लिए Physical Layer प्रदान करता है
  • Network Layer - यह Layer data के Root(रास्ता) को Handle करने का कार्य करती है Network Layer data का Root selection करने एवं इसे आगे बढ़ाने का कार्य करती है यह Layer किसी भी packet को Right Direction में work कराता है 
  • Transport Layer - Transport Layer का मुख्य कार्य किसी भी Particular Application को data के आधार पर निर्धारित करना, Client की पहचान करना, Message की Complete डिलीवरी के Notice का संकेत देना Data Flow को Control करना आदि प्रमुख कार्य इसी Layer के द्वारा किए जाते हैं

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads