Mode nuit

Internet kya hai in Hindi - Internet की विशेषताएं | Internet Protocol क्या है?

Internet क्या है?  

Internet नेटवर्को का नेटवर्क है जो किसी भी computer में data Transmit करने के लिए प्रयोग में लिया जाता है Internet एक माध्यम है जिसमें किसी भी प्रकार के data को Text, Images, Audio, Video, Graphics और Computer program को share किया जा सकता है

Internet kya hai

Growth Of the Internet 

Internet को ARPANET(Advanced Research Project agency Network) के नाम से सन 1960 में प्रारंभ किया गया था यह मुख्य रूप से American defense academy के लिए design किया गया था कुछ समय बाद ARPANET का प्रयोग Education university व civil नागरिकों के लिए किया जाने लगा


Internet Protocol क्या है?

 जब Information को एक computer से दूसरे computer में भेजा जाता है तो वह छोटे छोटे Packet के रूप में divide होकर Transmit होता है यह Packet एक पात्र की भांति कार्य करते हैं इसमें Data भेजने वाले computer का address और data Receive करने वाले computer का address लिखा होता है जब Data Packet  किसी भी computer रिसीवर पर पहुंचता है तो address को Match करता है अगर address Match करता है तो वह उसे Accept कर लेता है और यदि Match नहीं होता है तो उसे आगे बढ़ा देता है इस प्रकार Data को Send करने का नियम Internet Protocol (IP) कहलाता है

Internet की विशेषताएं -

  1. Dynamic (always changing)
  2. Large Storage
  3. Safety and security
  4. Internet access and resource all around the world
  5. Increasing quantity of Information

Features Of the Internet - 

  1. पूरे विश्व में सबसे तेज पत्र व्यवहार की सुविधा Email Internet के द्वारा ही संभव है
  2.  Computer की Files का आदान-प्रदान
  3.  किसी भी विषय की संपूर्ण जानकारी
  4.  पूरी विश्व में कहीं भी Call करने की सुविधा
  5. Connect to people in just a moment
  6. Watch TV
  7. Shopping 
  8. Pay Bills
  9. Enjoy Movies, Music
  10. Play Online Games
  11. advertisement

Subscribe Our Newsletter

Recommandation

0 Comment

Post a Comment

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads