Generations of computer in Hindi, 1st/2nd/3rd/4th/5th generations of computer
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको generation of computer के बारे में बताने वाले है। computer के इतिहास को और विकास को पांच generation के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं जोकि इस पोस्ट में आपको समझाना चाहती हूँ हर generation में computer की capacity और technology में बदलाव होता है दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगा।
First Generation computer (1946-59)-
First Generation के computer आकार में बहुत बडे होते है इन computers में vaccum tube technology का use किया जाता है। इस पीढ़ी के computer में ऊर्जा अधिक मात्रा में खर्च होती है। इस generation के computer धीमी गति से कार्य करते थे। इसमें Input तथा output के लिए पंचकार्ड और पेपरटैप का use करते थे वही magnetic tape का use memory के लिए और storage के लिए किया जाता था इस generation में निर्देशों को machine language द्वारा लिया जाता था।
Example of First Generation computer -
- EDSAC [इलेक्ट्रॉनिक डिले स्टोरेज आटोमेटिक कैलकुलेटर ]
- UNIVAC [यूनिवर्सल आटोमेटिक कंप्यूटर ]
- UNIVAC -1
- ENIAC
- IBM-701
- IBM-650
Second Generation Computer(1959-65)-
First Generation की अपेक्षा इस Generation के computer size में छोटे हो गए इस पीढ़ी के computer में ट्रांसिस्टर का useकिया गया था Transistor का आविष्कार william shockley ने किया था इस पीढ़ी के computer में गति में वृद्धि हुई थी इस पीढ़ी के कंप्यूटर मे fortran, cobol, algol, snobal जैसी high level language का use किया गता है।
Example of second Generation computer-
- IBM7094
- UNIVAC 1108
- Honeywell 400
- CDC1604
- CDC3600
Third Generation computer (1965-71)-
इस generation के computer में Transistor के स्थान पर IC का प्रयोग किया जाने लगा
IC का fullform Integrated circuit है IC के खोजकर्ता Jack kibly है। IC के इस्तेमाल से computer ka आकार और भी ज्यादा छोटा हो गया इस Generation के computer में Highlevel Language Fortran (II-IV), cobol, Pascal, Basic language का use किया गया।
Example of Third Generation computer-
- IBM-360
- ANIVAL-6000
- TDC-316
- IBM-369
- PDP-5
- PDP-8
- ICL-2903
- ICL-1900
Fourth Generation of computer (1971-80)-
इस पीढ़ी के computer अन्य पीढ़ियों के अपेक्षा आकार में छोटे हुए हैं इस पीढ़ी में IC Technology के स्थान पर LSI तथा VLSI का use किया गया है इस पीढ़ी में network के प्रकार Lan , Man , Wan का विकास हुआ इस पीढ़ी में Highlevel language के smart version use में लाये जाते है।
Example of Fourth Generation computer -
- DEC -10
- ERAY star 1000
- PDP-11
- CRAY-X-M
Fifth Generation computer(1980-अब तक )-
इस पीढ़ी के computer में ULSI का use किया गया है इस पीढ़ी के computer आकार में सबसे छोटे हो गए इस पीढ़ी में Artificial intelligence का research किया जा रहा है इस पीढ़ी में C, C++, java, (data)net आदि High language का use किया जा रहा है।
Example of Fifth Generation computer-
- Laptop
- Notebook
- Ultrabook
- Chromebook
- Yoga book
- Macbook
Keywords -
generation of computer in hindi, first generation of computer, fifth generation of computer, generation of computer 1st to 5th, generation of computer pdf, 6th generation of computer, how many generation of computer, 4th generation of computer,
Tags
computer
generation of computer in hindi
Technology
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment