ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य (Function Of Operating System) -
ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्यता 5 कार्य के होते हैं-
- Device Management
- Memory Management
- File Management
- Process Management
- Security Management
Device Management -
Computer system में Driver का इस्तेमाल किया जाता है जैसे - sound driver, Bluetooth driver, graphics driver, wi-fi driver ये अलग -अलग Input, output device को चलाने में help करते है इन drivers को operating system चलाता है।
- Operating system computer device को track करता है input, output controller को control करता है
- Operating system device को allocate करने का काम करता है अर्थात यह तय करता है किस process को device कब और कितने समय के लिए मिलती है
- जब process complete हो जाती है तो operating system device को de-allocate करता है
Memory Management -
Memory Management Primary Memory या Main Memory के Management को Explain करता है Main memory शब्दों या bytes का एक बड़ा Array है जहाँ प्रत्येक शब्द या byte का अपना Address होता है Main memory सबसे तेज चलने वाला मेमोरी है जिसे C.P.U द्वारा direct access किया जाता है
- Operating System यह define करता है कि Main memory का कौन सा Part use होगा, कौन सा use नहीं होगा, कितना होगा, कितना नहीं होगा।
- Operating system decide करता है कि किस process को कितना Memory दिया जाएगा
- Operating system process होने पर memory को allocate करता है तथा process complete हो जाने पर memory को de-allocate करता है।
File Management -
Operating system file को manage करता है File, directories के अंतर्गत store की जाती है जिससे हम Information को आसानी से Access कर सकते हैं -
- Information, Location and status को connect करके रखता है
- Operating system resource को allocate तथा de-allocate करता है
Process Management -
Multi Programming में Operating system decide करता है कि किस process को processor मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा और कितने समय तक मिलेगा
- Operating system Processor के कार्य पर नजर रखता है इसमें देखा जाता है कि Processor कुछ काम कर रहा है या free है
- यह सभी कार्य Traffic controller के अंतर्गत होते हैं
- Process को C.P.U allocate तथा de-allocate करता है
Security Management -
Operating system password की फैसिलिटी provide करता है जब computer को on किया जाता है तब Password को fill करने का option आता है Operating system हमारे system को Unauthenticated access से रोकता है
what is operating system in hindi, types of operating system in hindi, operating system services in hindi, operating system in hindi pdf download, ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ, ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोग, ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य क्या है, file management in operating system, memory management in operating system, operating system security pdf,
Tags
computer
Function Of Operating System
tech
Technology
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment