Mode nuit

इलेक्ट्रॉन बंधुता किसे कहते हैं? इलेक्ट्रॉन बंधुता को प्रभावित करने वाले कारक | what is electron affinity in Hindi

इलेक्ट्रॉन बंधुता की परिभाषा - 
किसी उदासीन विलग गैसीय परमाणु के बहत्तम कोष में एक इलेक्ट्रॉन जोड़ने पर जो ऊर्जा निकलती है उसे इलेक्ट्रॉन बंधुता कहते हैं। इसे EA से प्रदर्शित करते हैं। इलेक्ट्रॉन बंधुता एक प्रकार का आवर्ती गुण है। 
आवर्ती गुण निम्नलिखित 4 प्रकार के होते है -
  1. परमाणु त्रिज्या 
  2. आयनन विभव 
  3. इलेक्ट्रॉन बंधुता 
  4. विद्युत्-ऋणात्मकता
हमने विद्युत्-ऋणात्मकता के ऊपर एक अलग से विस्तृत आर्टिकल लिखा हुआ है अतः विद्युत्-ऋणात्मकता को पढ़ने से पहले आप विद्युत्-ऋणात्मकता को अच्छे से समझे जिससे इलेक्ट्रॉन बंधुता को समझने में आपको आसानी हो आशा करता हूं आपने विद्युत्-ऋणात्मकता को पढ़ लिया होगा तो चलिए इलेक्ट्रॉन बंधुता को समझते हैं -

द्वितीय इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान सदैव धनात्मक होता है क्योंकि एक इलेक्ट्रॉन जोड़ने के पश्चात  ऋणआयन का निर्माण हो जाता है जिससे दूसरा इलेक्ट्रॉन जोड़ने पर ऋणआयन एवं इलेक्ट्रॉन के मध्य प्रतिकर्षण बल कार्य करने लगता है इस प्रतिकर्षण बल को समाप्त करने के लिए बाहर से ऊर्जा देनी पड़ती है इसलिए द्वितीय इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान  धनात्मक होता है। 
इलेक्ट्रॉन बंधुता किसे कहते हैं? इलेक्ट्रॉन बंधुता को प्रभावित करने वाले कारक | what is electron affinity in Hindi


इलेक्ट्रॉन बंधुता का वर्गों तथा आवर्तों में क्रमिक परिवर्तन -

  • वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु त्रिज्या का मान बढ़ता है इसलिए इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान घटता  है। 
  • आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर परमाणु त्रिज्या का मान घटता है इसलिए इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान बढ़ता  है। 


इलेक्ट्रॉन बंधुता को प्रभावित करने वाले कारक


परमाणु त्रिज्या-  परमाणु त्रिज्या का मान बढ़ाने पर इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान घटता है। 


प्रभावी नाभिकीय आवेश-  प्रभावी नाभिकीय आवेश का मान बढ़ाने पर इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान बढ़ता है। 


परीक्षण प्रभाव या आवरण प्रभाव- परीक्षण प्रभाव का मान बढ़ने पर इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान घटता है। 

स्थाई इलेक्ट्रॉनिक विन्यास -  IIA  वर्ग IVA   वर्ग और IIB वर्ग  Zero वर्ग के बहत्तम  इलेक्ट्रॉनिक विन्यास अधिक स्थाई होते हैं क्योंकि इनके इलेक्ट्रानिक विन्यास अधिक अर्द्धपूर्ण  या पूर्ण भरे होते हैं अतः इनकी इलेक्ट्रान बंधुता कामान  या तो शून्य  होता है या तो धनात्मक होता  है  सभी ज्ञान तत्वों में क्लोरीन की इलेक्ट्रॉन बंधुता सबसे अधिक होती है। 


Subscribe Our Newsletter

Recommandation

2 Commentaire

Publicites

PUB ici

Article Center Ads

Article Bottom Ads