communication Media(Transmission Media) -
ऐसा माध्यम जिनकी सहायता से एक System से दूसरे System तक data Transmit किया जाता है Communication media कहलाता है Media का मतलब Sender और Receiver के बीच बनने वाले Communication Channel से होता है
Communication media types - Communication media दो प्रकार के होते हैं-
- Guided Media (Wired media)
- Unguided Media (Wireless media)
Guided Media (Wired media) -
Guided media data को Transmit करने के लिए use में लिया जाता है तथा इसमें किसी Physical communication का प्रयोग किया जाता है जैसे -
- Twisted Pair Wire
- coaxial cable
- Fiber Optic cable
- Twisted Pair Cable - Twisted Pair wire दो Twisted wire से मिलकर बनता है जो लगभग 1 मि.ली. मोटे होते हैं Electric current को कम करने के लिए या control करने के लिए इन्हें आपस में मोड़ा जाता है या आपस में Twist किया जाता है इन तारों में एक Plastic cover चढ़ाया जाता है और इनका प्रयोग digital data Transmission के लिए करते हैं इनकी गति लगभग 9600 bits per second प्राप्त की जा सकती है(जब दूरी 100 मीटर से कम हो)
Twisted Pair Cable |
- Coaxial Cable - Coaxial cable में तांबे के तार पर कई सारी Layers चढ़ाई जाती हैं और signals को तांबे के तार द्वारा Transmit किया जाता है इसमें Layers का use Transmit किए जाने वाले data Secure करने के लिए किया जाता है जिसमें data को Coaxial cable द्वारा ही Transmit किया जाता है
Coaxial Cable |
- Fiber Optic Cable - Optical Fiber Guided media की सबसे नवीनतम अवस्था है यह medium data Transmit करने और security के base पर better Fiber optic cable electric signal के स्थान पर optical signal का प्रयोग करती है जिससे कि data transmission speed कई गुना बढ़ जाती है Fiber Optic Cable में मुख्य रूप से Fiber Course का प्रयोग किया जाता है जो Fiber या Plastic से बना एक पतला तार है ये तार एक Plastic के cover में बंद कर दिए जाते हैं ये Fiber core optical signal को Transmit करने का कार्य करता है 10G.B/sec (जब दूरी 550 मीटर से अधिक ना हो)
Fiber Optic Cable |
Unguided Media(Wireless media) -
ऐसा Media जिसमें किसी Physical माध्यम का प्रयोग नहीं किया जाता है हवा ही वह माध्यम है जिसके जरिए Electromagnetic Waves को Transmit किया जाता है जैसे -
- Microwaves
- Radiowaves
- Infrared
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment