Libre Office के all Software Msoffice के Software ही हैं परन्तु Libreoffice OdF(open Document format) को Support करता है अतः इसमें बनाई गई Document File को किसी भी Format में संरक्षित कर सकते हैं।
Libreoffice के जन्मदाता के बात करे तो - LibreOffice एक Free और Open source Office Package है जिसे The Document Foundation 28 September 2010 को OpenOffice.Org.in में पूर्णता New Version के रुप में Upload किया गया था यह 115 language में उपलब्ध है। LibreOffice अलग -अलग प्रकार के computing plateform जैसे- Microsoft Window, Linux, MacOs पर आसानी से उपलब्ध है।
Application of Libreoffice-
LibreOffice MSOffice software की तरह काम करता है
जैसे- Word, Excel, Powerpoint etc.
LibreOffice की मुख्यता है 6 Application हैं
Libreoffice Writer - LibreOffice writer एक Word Processor Program है जो बिल्कुल MSWord की तरह कार्य करता है लेकिन हम Basic Text Editor के रूप में use कर सकते हैं। जिस प्रकर MS Office में Ms word होता है उसी तरह Libreoffice में "Libreoffice Writer" होता हैं। Libreoffice Writer एक Word Processor (शब्द संसाधक) है जिसमें Document को एडिट, Format और Print करने के लिए प्रयोग किया गया है।
libreoffice Calc - LibreOffice Calc एक Spreadsheets Program है जो कि बिल्कुल MSExcel की तरह कार्य करता है इसका use Graph, Table तथा मैथ फार्मूला एडिटिंग इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग मैथमेटिकल फार्मूला एडिट और क्रिएट करने के लिए किया जाता है इन फार्मूला को हम दूसरे डॉक्यूमेंट में भी प्रयोग कर सकते हैं लिब्रे ऑफिस बेसिक डाटा मैनेजमेंट प्रोग्राम है जो कि माइक्रोसॉफ्ट ऐसे से मिलता जुलता है यह हमें डेटाबेस के साथ-साथ और और रिपोर्ट तैयार करने के लिए बैकग्राउंड प्रदान करता है Chartबनाने में भी कर सकते हैं
Libreoffice Impress - LibreOffice impress is a Presentation Program with Similar Foundality to MS PowerPoint इस Software में हम Presentation Swf file के रूप में बदलकर किसी भी computer में Adobe flash player के साथ चला सकते हैं SW फ़् का पूरा नाम स्माल वेब फॉर्मेट है।
Libreoffice Draw - यह एक बेहतर graphic editor है यह Graphic tool Microsoft MS visio से मिलता-जुलता है तथा इसके कई सारे feature Coraldraw से मिलते है। इसके अलावा यह Desktop Publishing software के भी गुण रखता है
जैसे -Scrubs, MS publisher
libreoffice math(Formula Editing) - इस Application Software प्रयोग Mathmatical formula edit or create करने के लिए किया जाता है इन formulas को हम दूसरे Document में भी प्रयोग कर सकते हैं।
libreoffice Base - LibreOffice Base एक data management program है जो कि Microsoft access से मिलता जुलता है यह हमें database के साथ-साथ form और रिपोर्ट तैयार करने के लिए background प्रदान करता है।
लिब्रे ऑफिस इन हिंदी Question, लिब्रे ऑफिस इन हिंदी PDF, what is libreoffice writer, what is libreoffice in hindi, what is libreoffice calc, libreoffice in hindi question, libreoffice calc in hindi,
Tags
Libreoffice Writer
Technology
What is libreoffice in hindi
Subscribe Our Newsletter
0 Comment
Post a Comment